आज तक के विशेष चुनावी कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में बिहार के मुजफ्फरपुर से राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में मोकामा हत्याकांड, एनडीए के घोषणापत्र और जनता के स्थानीय मुद्दों पर गर्मागर्म बहस देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज तक पर बयान दिया कि नीतीश कुमार 14 नवंबर के बाद भी मुख्यमंत्री होंगे. मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का मामला राजनीतिक केंद्र में रहा, जिसमें जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई और चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की.