केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार छठे दिन भी जारी है. किसान केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ आज दिल्ली में 4 घंटे तक बैठक भी चली. केंद्र और किसान दोनों ने पक्ष रखा, लेकिन बैठक बेनतीजा रही. किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं. केंद्र सरकार और किसानों के साथ अगली बैठक 3 दिसंबर को होनी है. ऐसे में उम्मीद है कि किसान आंदोलन जारी रहेगा. वहीं किसान आंदोलन को पंजाब के संगीत उद्योग का साथ मिल गया है. यूट्यूब पर पंजाबी सिंगर किसानों के समर्थन में उतर आए हैं और लगातार एक के बाद हिट गाने सामने आ रहे हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.