संघ, बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच सवा साल बाद समन्वय बैठक हुई. अगस्त 2024 के बाद संघ के बड़े नेताओं की सरकार के साथ बैठक हुई है. बीएल संतोष अपने साथ बीजेपी के संगठन में बदलावो की फीडबैक को लेकर लखनऊ आए. संघ के उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बीएल संतोष की पहली बैठक लखनऊ के एक होटल में हुई. अरुण कुमार ने भारती भवन में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर राजनीतिक और संगठनात्मक फीडबैक लिया. उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारकों के साथ बंद कमरे में बैठक की. बीएल संतोष की दूसरी बैठक सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पांच कालीदास मार्ग पर हुई.