हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. वहां दिनदहाड़े हुए गोलीकांड का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने पूरे देश को सन्न कर दिया. इस वीडियो में निकिता नामक लड़की के अपहरण की कोशिश की गई और फिर उसे गोली मार दी गई. एक बेटी की इस तरह हत्या होने से लोगों में आक्रोश है. निकिता का परिवार खुलकर कह रहा है कि निकिता का मर्डर लव जेहाद की वजह से हुआ है. इस मामले में कई सवाल हैं और राजनीतिक पेंच भी हैं. ऐसे में मुद्दा ये है कि निकिता को इंसाफ कब और कैसे मिलेगा ? वहीं अब जम्मू कश्मीर में अपने मकान, दुकान और कारोबार के लिए जमीन खरीद सकता है. इसके लिए राज्य का डोमिसाइल यानी स्थायी नागरिकता प्रमाण पत्र देना अब जरूरी नहीं है. हालांकि कृषि के लिए जमीन अभी नहीं खरीदी जा सकेगी. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.