तारीख पर तारीख... मशहूर हिंदी फिल्म दामिनी का ये डायलॉग आज शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की ज़मानत पर हो रही सुनवाई को परिभाषित कर रहा है. बॉम्बे हाइकोर्ट में इस केस की सुनवाई आज भी पूरी नहीं हुई. कल दोपहर ढाई बजे एक बार फिर ये सुनवाई आगे बढ़ेगी. आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अगर कल एक घंटे में जवाब दे देंगें, तो कल ही फैसला हो जाएगा. आज कोर्ट में क्या हुआ? आर्यन के वकीलों ने कोर्ट में कौन सी दलीलें रखीं और अब आगे क्या हो सकता है? आर्यन ज़मानत की सांप सीढ़ी को पार करके दिवाली से पहले अपने घर जा पाएंगे या नहीं? कोर्ट के अंदर के एक एक डिटेल का पूरा विश्लेषण के लिए देखें खबरदार का ये एपिसोड.