हर ओर गणेशोत्सव की धूम है... बाप्पा के भक्त उनकी पूजा-आराधना में लीन है... और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाप्पा के सामने अर्जी लगा रहे हैं. लेकिन सिद्धिविनायक मंदिर की छटा तो सबसे निराली है... मान्यता है कि गणपति का सिद्धिविनायक रूप सभी रूपों में परम कल्याणकारी है.... तभी तो छोटा हो या बड़ा... हर इंसान अपनी मर्जी पूरी कराने के लिए... सिद्धिविनायक के दरबार में अर्जी लगाने के लिए दौड़ा चला आता है.