71 साल पहले 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार हो गया. वो संविधान दिवस कहलाता है. कितना अच्छा लगता है ना कि 130 करोड़ लोग जिस किताब के हर शब्द में अपना भविष्य देखते हैं. उस किताब की मर्यादा की रक्षा के लिए दिलो जान से जुटे भी रहते हैं. और शपथ लेते हैं कि इस महान संविधान की खींची लकीर पर चलकर अपनी तकदीर संवारेंगे. देखें संविधान से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में.