इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो नवजात बच्चों की चूहों के काटने से मौत की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश जारी किए हैं.