Sahitya Aajtak 2023: शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का रविवार को तीसरा और आखिरी दिन था. इस मौके पर फिल्म सैम बहादूर के एक्टर विक्की कौशल और डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी हिस्सा लिया. वक्की ने सैम मानेक्शॉ के जीवन पर प्रकाश डाला. मेघना ने बताया कि कैसे सैम के जीवन को फिल्म का रूप दिया गया.