कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच लोग नए साल के जश्न की तैयारी में जुटे हैं. राजधानी समेत देश के कई बड़े शहरों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ चुका है. कोहरे में जीरो विजिब्लिटी की वजह से सड़कों पर वाहन नजर नहीं आ रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन की चकाचौंध में जरा सी अनदेखी बड़े हादसे की वजह बन सकती है. आइए जानते हैं 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी 2020 को देश के 10 बड़े शहरों में मौसम का हाल कैसा रहेगा.