आपने सोशल मीडिया और कई इंफ्ल्यूएर्स को यह कहते हुए सुना होगा कि खाली पेट गुनगुना पानी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तव में खाली पेट गुनगुना पानी पीने से शरीर को कितने और क्या-क्या फायदे होते हैं. हमारा शरीर पानी से बना होता है, इसका कम से कम 70 पर्सेंट हिस्सा पानी ही है.
पानी हमारे शरीर के सभी बॉडी फंक्शन्स के ठीक से काम करने के लिए जरूरी है. वहीं, अगर सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीते हैं तो इससे आपकी बॉडी को ढेर सारे फायदे होते हैं. यहां हम आपको सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने के फायदे बता रहे हैं.
पाचन तंत्र होता है मजबूत
गुनगुना पानी आपके पेट, आंतों और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. यह कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. जब आपका पाचन तंत्र अच्छे से काम करता है तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है. गुनगुना पानी पेट की मसल्स रिलैक्स रहती हैं जिससे स्टूल पास करने में आसानी रहती है और कब्ज भी दूर रहती है.
मेटाबॉलिज्म होता है तेज
गुनगुना पानी आपके शरीर का तापमान थोड़ी देर के लिए बढ़ा देता है जिससे मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करने लगता है और शरीर भी तेजी से फैट को जलाने लगता है.
वजन घटाने में सहायक
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि मेटाबॉलिज्म तेज होने पर आपका शरीर तेजी से फैट सेल्स को जलाता है तो अगर आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है तो इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है.
टॉक्सिंस करता है रिमूव
गुनगुना पानी शरीर से हार्मफुल टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है जिससे आपका लिवर और बाकी अंग भी स्वस्थ रहते हैं. गुनगुना पानी पेट के एसिड को कम करता है जिससे बार-बार होने वाली एसिडिटी और गैस की दिक्कत से राहत मिलती है.