scorecardresearch
 

सिजोफ्रेनिया के मरीजों में मौत का जोखिम तीन गुणा बढ़ जाता है

जो लोग सिजोफ्रेनिया बीमारी से ग्रस्त होते हैं उनकी मौत का जोखिम तीन गुणा बढ़ जाता है और कम उम्र में उनकी जान चले जाने की संभावना होती है.

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

जो लोग सिजोफ्रेनिया बीमारी से ग्रस्त होते हैं उनकी मौत का जोखिम तीन गुणा बढ़ जाता है और कम उम्र में उनकी जान चले जाने की संभावना होती है.

सिजोफ्रेनिया की प्रवृति को समझाने के लिए कनाडा के ओंटारिया में 20 साल 1993-2012 में हुई 16 लाख से अधिक मौतों का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला गया है. उनमें 31,349 लोग इस बीमारी के मरीज थे.

बदलती जीवनशैली से भी स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा...

ऐसे देखा गया कि यह बीमारी महिलाओं, कम उम्र के लोगों, निम्न आय वर्ग वाले क्षेत्रों को अपने गिरफ्तर में लेती है. अध्ययन के मुताबिक जीवन प्रत्याशा बढ़ने के बावजूद सिजोफ्रेनिया के रोगी आम लोगों की तुलना में लगभग आठ साल पहले ही गुजर जाते हैं.

पिछले छोटे अध्ययनों में भी सिजोफ्रेनिया से उच्च मृत्युदर नजर आई है.

Advertisement

मानसिक रोगों को गंभीरता से नहीं लेते भारतीय

स्कैंडिनेविया और ऑस्ट्रेलिया जैसे दूसरे देशों से भी ऐसे अध्ययन सामने आए हैं. कनाडा के इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एवैलूएटिव साइंसेज के पॉल कुर्दयाक ने कहा, यह अध्ययन समानता का भी मुद्दा उठाता है यानी कि सिजोफ्रेनिया के रोगियों को जनस्वास्थ्य एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का उतना लाभ नहीं मिल रहा है, जितना बिना इस रोग के व्यक्तियों को मिलता है.

Advertisement
Advertisement