scorecardresearch
 

लालू यादव 13 साल पुराने मामले में कल कोर्ट में पेश होंगे, इस वजह से हुई थी FIR

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आचार संहिता के उल्लंघन के 13 साल पुराने केस में बुधवार को कोर्ट में पेश होंगे. दरअसल, 2009 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी.

Advertisement
X
लालू यादव (फाइल फोटो)
लालू यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पलामू कोर्ट में लालू की पेशी होनी है
  • पायलट के खिलाफ भी हुई थी FIR
  • हेलीकॉप्टर निर्धारित जगह पर न उतारने का था मामला

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. लालू यादव 13 साल पुराने मामले में बुधवार को सुबह 8 बजे कोर्ट में पेश होंगे. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान लालू यादव के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन मामले में FIR दर्ज हुई थी. इसी मामले में पलामू कोर्ट में लालू की पेशी होनी है. 

क्या था मामला?

झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के प्रचार में लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी. हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में हेलीपैड निर्धारित था. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी. लेकिन हेलीकॉप्टर निर्धारित हेलीपैड पर लैंड कराने की बजाय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा गया. इससे अफरातफरी मच गई. इसी मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलीकॉप्टर के पायलट के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. 

हेलीकॉप्टर उतरने के अपने-अपने दावे

गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद लालू प्रसाद यादव और पायलट की ओर से बचाव किया गया था. कहा गया था कि हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया था. इस कारण हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सका था. दूसरी तरफ प्रशासन का कहना था कि भीड़ जुटाने के लिए जबरन हेलीकॉप्टर को सभास्थल पर उतारा गया. इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पलामू कोर्ट फैसला सुनाएगा. लालू प्रसाद यादव बुधवार को सुबह 8 बजे सिविल कोर्ट पलामू में सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में हाजिर होंगे. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement