6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से वोट डाले जाएंगे. यूपी में 10 सीटों पर वोटिंग है. अमूमन पहले से तय माने जाने राज्यसभा चुनावों में इस बार यूपी की दसवीं सीट की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. राज्यसभा चुनावों के लिए ऐसी उठापटक और शोर शराबा शायद ही पहले कभी हुआ हो जैसा इस बार हो रहा है. वैसे चुनाव तो 6 राज्यो की कुल 25 सीटों पर है, लेकिन सियासी तिकड़म और मारकाट का सारा फोकस उत्तर प्रदेश की दसवीं सीट पर है. एक तरफ बीजेपी के अनिल अग्रवाल हैं तो दूसरी तरफ बीएसपी के इकलौते उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर और उनके समर्थन में पूरा विपक्ष.