उत्तराखंड के मध्यमालय क्षेत्र में एक अत्यधिक दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है. धराली गांव में ग्लेशियर टूटने या बादल फटने के कारण भीषण तबाही मची है. इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अनुमान है कि 50 से 75 लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना की लगभग 150 टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर भेजा है.