उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल में तेज होता जै रहा है. अब कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. यूपी की सियासत का तापमान परखने के लिए अयोध्या में आज आजतक की 'पंचायत' हो रही है. पंचायत आजतक में 'AAP में कितना दम' सेशन के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने शिरकत की. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने फ्री देने की आलोचनाओं के सवाल पर कहा कि जिस देश में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को फ्री बिजली मिल सकती है, उस देश में जनता को फ्री बिजली क्यों नहीं मिल सकती. देखें और क्या बोले संजय सिंह.