scorecardresearch
 
Advertisement

अस्पताल में बेड की कमी, श्मशान घाट में भी वेटिंग! देखें उत्तर प्रदेश के क्या हैं हालात

अस्पताल में बेड की कमी, श्मशान घाट में भी वेटिंग! देखें उत्तर प्रदेश के क्या हैं हालात

उत्तर प्रदेश भी उन राज्यों में शुमार है जहां कोरोना के केस ज्यादा है. इस वजह से यूपी के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यूपी में एक दिन में कोरोना के केस कल 13 हजार से ज्यादा पहुंच गए. हालांकि, पिछले दिन की तुलना में ये थोड़ा कम है लेकिन चिंता बनी हुई है. खुद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना जिस तेजी से फैला उसके लिए पर्याप्त तैयारी नहीं थी. देखें

Several hospitals in UP were left without ventilator beds and ICU beds as Covid-19 cases surge across the country. The healthcare system is again said to be in crisis with the second wave of Covid-19 in the country. Many crematoriums run out of space due to the surge in Corona cases. Watch video.

Advertisement
Advertisement