scorecardresearch
 

यूपी के महराजगंज में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पर हाईटेंशन तार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोग अलग-अलग परिवारों से हैं. महाराजगंज के फरेंदा के हड़हवा पुल के पास परिवार के 5 लोग खेत में पानी भरकर धान की बुआई कर रहे थे उसी दौरान वहां हाईटेंशन तार गिर गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पर हाईटेंशन तार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं. महाराजगंज के फरेंदा के हड़हवा पुल के पास परिवार के 5 लोग खेत में पानी भरकर धान की बुआई कर रहे थे उसी दौरान वहां हाईटेंशन तार गिर गया. योगी सरकार ने मरने वाले परिवारों को 13-13 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. 

पिचरूखी के हड़हवा टोले पर रहने वाले रमाशंकर के खेत में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे गांव की कुछ महिलाएं धान रोपाई का काम कर रही थीं. खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन विद्युत तार उसी समय टूट कर लोहे के पोल से सट गया. खेत की सतह के संपर्क में होने से खेत में करंट का प्रवाह होने लगा.

Advertisement

तार की चपेट में आने वालों को  बचाने के चक्कर में कुछ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा और अन्य थानों की पुलिस ने विद्युतकर्मियों से बात कर विद्युत आपूर्ति ठप कराई गई.

बाद में शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को धानी-फरेंदा मार्ग पर रखकर जाम कर दिया. ग्रामीण विद्युत विभाग के कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम की सूचना पर एसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम आरबी सिंह समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

Advertisement
Advertisement