scorecardresearch
 

लखनऊः योगी सरकार ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत कई मंत्री भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में हुआ.

Advertisement
X
नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों को देशभर में सम्मानित किया जा रहा (फाइल-पीटीआई)
नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों को देशभर में सम्मानित किया जा रहा (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार ने सम्मान समारोह में कुल 42 करोड़ रुपये प्रदान किए
  • पुरुष हॉकी टीम के हर खिलाड़ी को 1-1 करोड़ रुपये दिए गए
  • हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख की अतिरिक्त धनराशि

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. ओलंपिक के पदक विजेताओं को आज गुरुवार को लखनऊ में सम्मानित किया गया. पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री शामिल हुए.

पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत कई मंत्री भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में हुआ.

सम्मान समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रयागराज कुंभ की स्मृतियों को आगे बढ़ाने हेतु 'खेल महाकुंभ' में खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में उपस्थित हैं. टोक्यो ओलंपिक में देश के पदक विजेताओं व प्रतिभागी खिलाड़ियों का मैं स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि हम सब 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के अभिन्न अंग हैं. यूपी सरकार द्वारा आज टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी 19 खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी 1-1 करोड़ की सम्मान राशि प्रदान की गई है. टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये व टीम के प्रशिक्षक एवं सहायक स्टाफ को 10 रुपये लाख की सम्मान राशि दी गई. जबकि ओलंपिक में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की 19 खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी 50 लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई. टीम के प्रशिक्षक व सहायक स्टाफ को ₹10 लाख प्रति सदस्य प्रदान किया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाने और खेलो इंडिया के तहत प्रदेश को अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए यूपी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

समारोह के दौरान ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत सभी पदक विजेताओं को सम्मान राशि प्रदान की गई. राज्य सरकार ने गोल्ड मेडलिस्ट को 2 करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट को 1.5 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ की सम्मान राशि प्रदान की.

साथ ही उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी 25-25 लाख की सम्मान राशि के साथ कुल 42 करोड़ की पुरस्कार राशि यूपी सरकार की ओर से दी गई है.

इसे भी क्लिक करें --- ओलंपिक: सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दिया ये इनाम

हॉकी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसके अलावा पुरुष हॉकी में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया. हॉकी कोच को 25 लाख रुपये की राशि दी गई. टीम के अन्य स्टाफ को 10-10 लाख रुपये दिए गए. जबकि वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी गई.

महिला हॉकी टीम भी सम्मानित
कड़े संघर्ष के बाद ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाली महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी 50-50 लाख रुपये की राशि दी गई. टीम के कोच को 15 लाख रुपये और अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई. जबकि हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी गई.

Advertisement

साथ ही टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में हिस्सा लेने वाले दीपक पुनिया को 50 लाख, गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक को भी 50 लाख रुपये की राशि दी गई. यही नहीं ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के सभी 8 खिलाड़ियों को भी 25-25 लाख रुपये से सम्मानित किया गया.

 

Advertisement
Advertisement