भाजपा ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निषाद पार्टी से गठबंधन किया है. इसी के तहत निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को एमएलसी बनाया गया है. एमएलसी बनकर पहली बार अपने जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि वे सदन पहुंचकर ऐसा कानून बनवाऊंगा कि जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का ड्यूटी से पहले साइको टेस्ट हो, ताकि उनकी मानसिकता का पता चल सके.
दरअसल, संजय निषाद कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस द्वारा पीट पीट कर हत्या के मामले में अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा, जिस तरह से नेता की सुरक्षा में तैनाती से पहले गार्ड का साइको टेस्ट होता है, जिससे पता चलता है कि उसकी सोच क्या है. ऐसा ही कानून बनवाऊंगा कि जो भी पुलिसकर्मी लगे उसका साइको टेस्ट हो, ताकि यह साफ हो जाए कि वह भ्रष्टाचारी है, पैसा कमाना चाह रहा है या सेवा के भाव से आया है.
किसी के मरने पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
अखिलेश द्वारा गोरखपुर एसपी पर कार्रवाई ना करने को लेकर दिए बयान पर संजय निषाद ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में किसी की मौत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, पहले राज्य में गुंडा राज था. अब शांति का माहौल है.
संजय निषाद ने कहा, सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं, सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद की. अब सीएम योगी ने सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है. वहीं, धर्मांतरण को लेकर निषाद ने कहा, धार्मिक मामले में जो भी षड्यंत्र रच रहा है, उसे जेल जाना चाहिए.