scorecardresearch
 

Agnipath Scheme: सेना अगले महीने यूपी में शुरू करेगी भर्ती रैलियां, जानिए कब किस शहर में होगी आयोजित

Recruitment in indian Army: 14 जून को भारत सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत ही सेना में युवाओं की भर्ती होनी है. ये रैलियां अगस्त से दिसंबर तक अलग अलग शहरों में आयोजित होंगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अग्निपथ योजना के तहत यूपी में होंगी भर्ती रैलियां
  • अलग अलग शहरों में होंगी आयोजित

भारतीय सेना अगले महीने से अग्निपथ योजना के तहत यूपी में भर्ती रैलियां आयोजित करेगी. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ये रैलियां अगस्त से दिसंबर तक अलग अलग शहरों में आयोजित होंगी. 

शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि बरेली में भर्ती रैली का आयोजन 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच किया जाएगा. इस रैली में 12 जिले कवर होंगे. इसके अलावा मुजफ्फरनगर और आगरा में रैली का आयोजन 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा. इसमें मुजफ्फरनगर के 13 और आगरा क्षेत्र के 12 जिले कवर होंगे. 
 
लखनऊ क्षेत्र में कानपुर में रैली भर्ती का आयोजन 22 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा. इसमें 13 जिले कवर होंगे. इसके बाद फैजाबाद में रैली में आयोजन होगा. यहां  16 नवंबर से 6 दिसंबर तक रैली का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद  वाराणसी में 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक रैली चलेगी, इसमें  12 जिले कवर होंगे. 

14 जून को भारत सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा. हालांकि, ये भर्ती 4 साल के लिए होगी. 75% लोगों की नौकरी 4 साल बाद खत्म हो जाएगी. हालांकि, बाकी 25% लोगों को आगे भी सेना में सेवा करने का अवसर मिलेगा. 

Advertisement

हालांकि, कोरोना के चलते देश मे 2 साल से सेना की कोई भर्ती नहीं निकली है, ऐसे में भारत सरकार ने 2022 के लिए अग्निपथ योजना में उम्र की सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement