तेलंगाना रेलवे पुलिस मंगलवार को नलगोंडा जिले में 25 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि वह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सब-इंस्पेक्टर की पहचान बताकर कई गतिविधियों में शामिल हुई है. यह भी आरोप है कि वह कई जगह वह सब-इंस्पेक्टर बनकर धोखाधड़ी की है.
तेलंगाना रेलवे पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान जदाला मालविका के रूप में की गई है. वह नलगोंडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में शामिल हुई थी. वहां उसने कथित तौर पर खुद को सब-इंस्पेक्टर के रूप में पहचान करवाई और आयोजकों से उसे सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें- 4 हजार में खरीदी वर्दी... और 'दारोगा' बन गया पांचवी पास, Agra पुलिस ने पकड़ा तो थर-थर लगा कांपने, VIDEO
'तेलुगु फिल्म अभिनेता से दोस्ती कर उठाया फायदा'
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे और सड़क सुरक्षा) महेश एम भागवत ने बताया कि आरोपी महिला ने अपनी नकली पहचान बताकर तेलुगु फिल्म अभिनेता जैसे प्रमुख लोगों के साथ दोस्ती की और कई मौके पर फायदा उठाया. इसके अलावा आरपीएफ के एक अन्य सब-इंस्पेक्टर ने आरपीएस नलगोंडा में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि महिला को नलगोंडा और सिकंदराबाद खंड के बीच विभिन्न ट्रेनों में यात्रा करते समय आरपीएफ की वर्दी पहने हुए देखा गया है.
'अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को को भी दिया धोखा'
साथ ही उसने यात्रियों के सामने खुद को आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर के रूप में पेश की और उन्हें एक नकली पहचान पत्र दिखाया. उसने अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को को भी धोखा दिया है. शिकायतकर्ता ने आरपीएफ का अधिकारी होने का दिखावा करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 170, 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
'माता-पिता को खुश करने के लिए की अपराध'
महेश एम भागवत ने आगे बताया कि उसने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को खुश करने के लिए ये अपराध करने की बात कबूल की है. आरोपी के पास से आरपीएफ लोगो वाली आरपीएफ एसआई की वर्दी, स्टार, आरपीएफ शोल्डर स्टील बैज, नेम प्लेट, भूरे रंग के जूते, भूरे रंग की आरपीएफ बेल्ट के अलावा आरपीएफ का एक नकली लेमिनेटेड आईडी कार्ड और एक अतिरिक्त नेम प्लेट जब्त की है.