किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. यहां तक कि टिकैत ने ओवैसी को बेलगाम सांड तक कह डाला. टिकैत ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, एक आपके यहां का बेलगाम सांड आपने खुला छोड़ दिया. वो बीजेपी की मदद करता फिर रहा. उसे यहीं बांध कर रखो.
टिकैत ने कहा, वो (ओवैसी) भाजपा की सबसे बड़ी मदद करता है. उसे यहां से बाहर मत जाने दो. वो बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है. उसकी जांच कर लेना. उसे बांध कर रख लो. उसे हैदराबाद और तेलंगाना से बाहर मत जाने दो. वो वहां जाएगा, तो भाजपा की मदद करता है. ये पूरे भारत को पता है. ये बेलगाम सांड है. वो बयान कुछ और देगा. भाजपा वाले उसे तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं. ये दोनों A और B टीम हैं.
#WATCH | In Hyderabad, BKU leader Rakesh Tikait says, "You have an unbridled bull here who's helping BJP. Tie him down here itself. He helps BJP the most. Don't let him out of here. He says something else but has some other goal. Don't let him go out of Hyderabad & Telangana..." pic.twitter.com/BU6HWaEK58
— ANI (@ANI) November 25, 2021
ओवैसी भाजपा के चचाजान
राकेश टिकैत ने कहा, ओवैसी भाजपा के चचाजान हैं. वे हिंदू मुस्लिम करवाने का काम करते हैं. राकेश टिकैत ने कहा, जहां भाजपा को हार का डर होता है, वहां ओवैसी की रैली करवाई जाती है. उन्होंने कहा, हम आंदोलनकारी हैं, सड़कों का चुनाव लड़ते हैं.
यूपी के वोटरों तक जाएंगे
राकेश टिकैत ने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा की रणनीति भाजपा को हराने की है. हम यूपी के वोटरों तक जाएंगे और उनसे भाजपा को हराने के लिए कहेंगे. हम भाजपा हराओ का नारा देंगे.
सरकार हमसे बात करे- टिकैत
टिकैत ने कहा, एमएसपी कानून से किसानों को मदद मिलेगी. हम पीएम मोदी से अपील करते हैं कि एमएसपी पर चर्चा हो. यह हमेशा हमारा मुद्दा रहा है. उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक है. इसमें आगे की रणनीति तय होगी. हम 29 नवंबर को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. हमारा दिल्ली के बॉर्डर छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.