scorecardresearch
 

BJP सांसद की मांग- लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल की जाए

नॉर्थ मुंबई से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा, ''आज महिला दिवस है और मैं इस मौके पर यह कहना चाहता हूं कि लड़कियां 18 वर्ष की उम्र में मानसिक तौर पर, भावनात्मक तौर पर व बौद्धिक विकास  के तौर पर उतनी बालिग नहीं हो पाती हैं. लिहाजा शादी करने की लड़कियों की उम्र 18 की बजाय 21 साल की जानी चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद गोपाल सेट्टी
बीजेपी सांसद गोपाल सेट्टी

लोकसभा में बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी एक प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे, जिसमें लड़कियों की बालिग होने की उम्र 18 से 21 साल करने की मांग की जाएगी. उन्होंने इस मुद्दे को शून्यकाल में उठाने की भी बात कही है.

नॉर्थ मुंबई से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा, ''आज महिला दिवस है और मैं इस मौके पर यह कहना चाहता हूं कि लड़कियां 18 वर्ष की उम्र में मानसिक तौर पर, भावनात्मक तौर पर व बौद्धिक विकास  के तौर पर उतनी बालिग नहीं हो पाती हैं. लिहाजा शादी करने की लड़कियों की उम्र 18 की बजाय 21 साल की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां 18 साल की उम्र में घरवालों की मर्जी से शादी करती हैं, तो यह उम्र 18 भी रखी जानी चाहिए, लेकिन अगर वह शादी घरवालों की मर्जी से अपने मां-बाप की इच्छा से नहीं करती हैं, तो यह उम्र 21 साल कर देनी चाहिए. गोपाल शेट्टी इस मुद्दे को लोकसभा में शून्यकाल में भी उठाना चाहते हैं. उनका कहना है कि युवतियों से बहला-फुसलाकर शादी कर ली जाती है और फिर प्रताड़ित किया जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इनमें 18 से 21 वर्ष की उम्र की लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि ऐसी लड़कियों की स्थिति तब और भी चिंताजनक बन हो जाती है, जब छल-कपट से किए गए अंतरजातीय विवाह के बाद युवतियों को खूब प्रताड़ित किया जाता है और उनका जीवन नारकीय बन जाता है.

बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने सरकार से मांग की कि इस संबंध में विशेष विवाह अधिनियम 1954 में संशोधन किया जाए, ताकि देश की युवतियों को बहला-फुसलाकर या छल कपट से अंतर्राज्य विवाह का शिकार होने से बचाया जा सके. वर्तमान हालात को देखते हुए यह बेहद जरूरी हो गया है.

Advertisement
Advertisement