scorecardresearch
 

कांशीराम की बरसी पर 483 योजनाओं का ऐलान

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर 6035 करोड़ रूपये की 484 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Advertisement
X
कांशीराम की पांचवीं पुण्यतिथि
कांशीराम की पांचवीं पुण्यतिथि

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर 6035 करोड़ रूपये की 484 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

मायावती सुबह लगभग साढे दस बजे 10 हजार वर्गमीटर पर बने और 86 एकड में फैले भव्य कांशीराम स्मारक स्थल पहुंची और एक संक्षिप्त कार्यक्रम में पार्टी संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा पर फूल चढाये और विभिन्न क्षेत्रों की छह हजार करोड रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें 2105 करोड की परियोजनाएं जलापूर्ति, जलनिस्तारण और जलनिकासी क्षेत्र तथा 2344 करोड़ रूपये की बिजली आपूर्ति एवं पारेषण के लिए है.

Advertisement
Advertisement