scorecardresearch
 

मारुति एसएक्स-4 का डीजल संस्करण लॉन्‍च, कीमत 7.74 लाख रुपये

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लम्बी कार, एसक्स-4 मॉडल के डीजल इंजनवाले मॉडल पेश किए. दिल्ली में इनके आमंत्रण मूल्य 7.74 लाख रुपये से 8.62 लाख रुपये के बीच हैं.

Advertisement
X

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लम्बी कार, एसक्स-4 मॉडल के डीजल इंजनवाले मॉडल पेश किए. दिल्ली में इनके आमंत्रण मूल्य 7.74 लाख रुपये से 8.62 लाख रुपये के बीच हैं.

दावा है कि सुपर टर्बो डीडीआईएस इंजन वाली यह कार एक लीटर में 21.5 किलोमीटर का सफर करा सकती है. इंजन सुजुकी पावरट्रेन इंडिया के मानेसर कारखाने में बना है. सुजुकी पावरट्रेन जापान की सुजुकी मोटर और मारुति सुजुकी का संयुक्त उद्यम है. इसकी क्षमता सालाना तीन लाख इंजन बनाने की है.

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजो नाकानिशि ने नए माडल पेश करते हुए कहा, ‘डीजल इंजन से लैस एसएक्स-4 अपने वर्ग की सबसे आकषर्क कारों में से है. यह उन लोगों के लिए एक शानदार कार साबित होगी जो बेहतर माइलेज के साथ लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं.’

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी इस इंजन का उपयोग स्विफ्ट जैसी अन्य कारों में भी करेगी, उन्होंने कहा, ‘हमने यह इंजन खासतौर पर एसएक्स-4 के लिए विकसित किया है और इसका उपयोग केवल इसी कार में किया जाएगा.’

Advertisement

कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एसएक्स-4 का डीजल संस्करण आने से इसकी बिक्री तेज होगी क्यों कि ग्राहक इसके इंतजार में थे. इस समय एसएक्स-4 की हर महीने 1500 से 1600 कारें बिक रही हैं.

पिछले साल पेश एसएक्स-4 सीएनजी के बाजार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गुजरात में एसएक्स-4 की कुल बिक्री में सीएनजी मॉडल का हिस्सा 30 प्रतिशत और दिल्ली में 10.15 प्रतिशत है. धीरे-धीरे इसका अनुपात बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement