scorecardresearch
 

लुधियाना: भरभराकर ढही 100 साल पुरानी इमारत, भयानक VIDEO में भागते दिखे लोग

लुधियाना के पुराने बाजार में एक सौ साल पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. मोहल्ले के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना का भयावह वीडियो पास के CCTV में कैद हो गया.

Advertisement
X
लुधियाना में ढही 100 साल पुरानी इमारत
लुधियाना में ढही 100 साल पुरानी इमारत

पंजाब के लुधियाना में हुए भीषण हादसे ने आसपास लोगों खौफ में डाल दिया है. यहां के पुराने बाजार में एक सौ साल पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. मोहल्ले के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना में दो लोगों को चोटें आई हैं.

जब इमारत ढही तो वहां रहने वाला एक दंपत्ति भी अंदर फंस गए जिनको आस पास के लोगो और पुलिस ने सुरक्षित निकाला.उन्हें मामूली चोटें आई हैं. घटना का भयावह वीडियो पास के CCTV में कैद हो गया. फुटेज में बिल्डिंग के गिरते ही मिट्टी मिट्टी दिखाई दे रही है. इमारत गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दब गया और खड़े लोगों की मोटरसाइकिल भी इसके नीचे दब गई. 

वीडियो में संकरी सी गली में पहले एक लड़का भागता दिखता है और उसके पीछे एक बच्चे को गोद में लिए एक महिला जान बचाकर भागती दिखती है. वीडियो जितना भयानक है उससे तो लोगों की जान बच जाना चमत्कार जैसा लगता है.

मेट्रो टनल के चलते कानपुर में गिरी थी इमारत

बता दें कि बीते अगस्त में उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा ही हादसा हुआ था. यहां चार मंजिला मकान भरभरा के गिर गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. यहां समय रहते मकान में रह रहे लोगों को निकाल लिया गया था. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि मेट्रो टनल की खुदाई के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement

यह घटना हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की बताई गया. जिस इमारत के ढहने का वीडियो सामने आया था, बीते दिनों उसकी फर्श अचानक से 20 फीट नीचे धंस गई थी. फर्श नीचे धंस जाने से घर का एक सदस्य अंदर आधे से ज्यादा लटक गया था. इस कारण चीख-पुकार मच गई थी. किसी तरह उन्हें लोगों ने खींचकर बाहर निकाला था.

जहां इमारत ढही है, उसके आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई. बताया जा रहा है कि मकान के 52 फीट नीचे से मेट्रो टनल गुजर रही है. हादसे की मुख्य वजह मेट्रो टनल को बताया जा रहा गया. लोगों का कहना है कि इस मुहल्ले के कई घरों की फर्श धंस गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement