पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार बने एक महीने का वक्त बीत चुका है, अब सरकार राज्य के लिए निवेश जुटाने में लगी है. इसके लिए दो दिन के ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट’ (Invest Punjab) कराया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. इसके आयोजन इस बार लुधियाना में किया जा रहा है. पहली बार यह समिट चंडीगढ़ से बाहर किया जा रहा है.
'इन्वेस्टर समिट’ (Invest Punjab) की शुरुआत के मौके पर सीएम चन्नी ने कहा, 'पंजाब ने कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं. यह सरकार-उद्योग के सहयोग से संभव हुआ है. हमारे उद्योग पंजाब में निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग हैं.'
पंजाब सीएम बोले - कारोबारियों को देंगे अच्छा माहौल
पंजाब सीएम ने आगे कहा कि हम सभी इंडस्ट्रीज का खुली बाहों से स्वागत करते हैं. हम कारोबारियों को काम करने का अच्छा माहौल, मजबूत बुनियादी ढांचा, रिकॉर्ड समय के भीतर क्लीयरेंस और हर संभव सुविधा देने की कोशिश करेंगे.
"Punjab has taken several pathbreaking reforms. It has been made possible due to Government- Industry collaboration. Our industries are an integral part of the decision-making process in Punjab." @CMOPb, @CHARANJITCHANNI #PPIS2021 #InvestPunjab @PunjabGovtIndia pic.twitter.com/nElCiUJuty
— Invest Punjab (@invest_punjab) October 26, 2021
सीएम चन्नी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री ने हमें बताया कि 'इंस्पेक्टर राज' सुचारू व्यवसाय संचालन में सबसे बड़ी रुकावट है. इसको ध्यान में रखते हुए सेंट्रल इंस्पेक्शन सिस्टम लागू किया गया जिसमें कंप्यूटर बेस सिलेक्शन होता है.
बता दें कि चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाले एक महीना बीत चुका है और फिलहाल तक किसी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं आई है. इससे पहले पंजाब के उद्योगमंत्री गुरकीरत कोटली का एक बयान चर्चा का विषय भी बना था.
दरअसल, उन्होंने कैप्टन सरकार की उपलब्धियां गिना दी थीं. कहा था कि पिछले साढ़े 4 साल में पंजाब में 99000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया था. बयान चर्चा में इसलिए था क्योंकि यह दावा नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से उलट था. दरअसल, सिद्धू ने अमरिंदर पर तंज कसते हुए कई बार कहा था कि उन्होंने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया.