scorecardresearch
 

पंजाब बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन, हेरोइन और पिस्टल बरामद

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने तीन अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन, एक पिस्तौल का ढांचा और करीब 550 ग्राम हेरोइन जब्त की. ये बरामदगियां फिरोजपुर, अमृतसर और तरनतारन जिलों में हुईं. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की. सुरक्षा एजेंसाएं मामले की जांच में जुटी हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन अलग-अलग जगहों से संदिग्ध सामग्री बरामद की है. इनमें एक ड्रोन, करीब 550 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल का ढांचा शामिल है. यह कार्रवाई फिरोजपुर, अमृतसर और तरनतारन जिलों में की गई.

पिस्तौल का ढांचा और मैगजीन मिली
फिरोजपुर जिले के लखा सिंह वाला गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे एक खेत में बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया. इसमें एक पिस्तौल का ढांचा (स्लाइड के बिना) और दो मैगजीन थीं. इस इलाके में पहले भी हथियारों की तस्करी की आशंका जताई जाती रही है.

550 ग्राम हेरोइन जब्त
अमृतसर जिले के महावा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया. यहां से सफेद कपड़े में लिपटा एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें करीब 550 ग्राम हेरोइन थी. पैकेट पर दो चमकने वाली स्ट्रिप्स और एक इम्प्रोवाइज़्ड लूप भी लगा हुआ था, जिससे अंदेशा है कि यह ड्रोन से गिराया गया हो सकता है.

ड्रोन की बरामदगी की गई
तरनतारन जिले के मेहदीपुर गांव में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इसमें एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया. ड्रोन के इस्तेमाल से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

जांच जारी
बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. ड्रोन और अन्य बरामद चीजों की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि ये कहां से आए और इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. सीमा पर बढ़ती तस्करी की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement