हरियाणा के नूह में हुई हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बिल्कुल भी सामान्य नहीं हुई है. पुलिस को उसे पकड़ने के लिए काफी दौड़भाग करनी पड़ी है. दरअसल बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है.