हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इनमें कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 25 सीट पर जीत मिली हैं. ख़ास बात ये है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में सिर्फ 0.9 प्रतिशत का अंतर है. कांग्रेस सांसद ने पार्टी की जीत पर मीडिया से बात की. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.
There are a total of 68 assembly seats in Himachal Pradesh. Congress has won a majority of 40 seats. Congress MP Pratibha Singh spoke to the media on the party's victory. Watch what she said.