scorecardresearch
 
Advertisement

Vijay Diwas 2021 पर देश ने शहीदों को किया नमन, ढाका में भी मना जश्न

Vijay Diwas 2021 पर देश ने शहीदों को किया नमन, ढाका में भी मना जश्न

आज पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की महाविजय के 50 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर 1971 की जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आज ही के दिन 50 साल पहले पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने घुटने टेक दिए थे. 1971 युद्ध के 50 साल के मौके को मोदी सरकार स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर मना रही है-युद्ध स्मारक पर पीएम ने 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ उस दिन को याद किया. पिछले साल आज ही के दिन पीएम मोदी ने युद्ध स्मारक पर चार अलग-अलग ज्योति प्रज्जवलित की थी. पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका में परेड करके भारत के शहीदों को याद किया गया. देखें ये रिपोर्ट.

50 years ago today India won over Pakistan. On this occasion, PM Narendra Modi paid tribute to the martyrs of the 1971 war at the National War Memorial. Modi government is celebrating 50 years of the 1971 war as Swarna Vijay Varsh. The martyrs of India were remembered in Dhaka, the capital of Bangladesh. Watch this report.

Advertisement
Advertisement