क्या दिल्ली और मुंबई कोरोना की नई लहर के शिखर से गुजर चुका है? क्या टेस्टिंग कम करने की वजह से कोरोना के केस कम आ रहे हैं? इस पर हम बात करेंगे लेकिन पहले कोरोना के नए केस का अपडेट दिखातें चलें. कोरोना के नए केस के नक्शे में भारी बदलाव हुआ है. टॉप से कुछ राज्य नीचे आए हैं तो नीचे से कुछ राज्य ऊपर की तरफ गए है. हालांकि महाराष्ट्र अभी भी टॉप पर बना हुआ है. 34,047 नए केस के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर आ गया है जबकि तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में केस घटे हैं. देश की राजधानी में कल कोरोना के 18,286 नए केस आए. देखें वीडियो.
Covid-19 cases are decreasing in Delhi. Although Maharashtra is still on top with most number of positive cases. Karnataka is on number two with 34,047 new cases while Tamil Nadu is at number three. Watch video to know more Corona updates.