आज तक के खास बुलेटिन 'सूर्यग्रहण पर हमारा खास बुलेटिन' में साल 2025 के आखिरी सूर्यग्रहण पर चर्चा की गई. यह खगोलीय घटना रात 11:00 बजे से शुरू होकर 3:23 बजे तक दिखाई देगी, जिसका चरम 1:11 बजे होगा. वैज्ञानिक इसे एक दोहराई जाने वाली खगोलीय घटना मानते हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि इसका वातावरण और मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है.