कोलंबिया के एक विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भारत में लोकतंत्र पर हमला होने का मुद्दा उठाया. इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का ठेका ले रखा है और यह उनकी आदत बन गई है.