प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के दौरे के दौरान उडुपी के भारतीय संस्कृति में योगदान की गहराई से प्रशंसा की. उन्होंने श्री कृष्ण मठ और लक्ष कंठ गीता पारायण प्रोग्राम में भाग लेते हुए भगवदगीता के महत्व को समझाया. पीएम मोदी ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी जोर दिया और पहलगाम हमले और सुदर्शन चक्र की चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर दुश्मन कोई दुस्साहस करता है तो हमारा सुदर्शन चक्र उसे नष्ट कर देगा.