जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठ का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है. मौसम के साथ बदले हालात के बाद घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ जाती हैं. इसको लेकर आजतक से खास बातचीत में BSF के इंस्पेक्टर जनरल राजा बाबू ने पाकिस्तानी घुसपैठ और BSF की तैयारी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि सर्दियां खत्म हो गईं हैं और गर्मी में घुसपैठ का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है इसी का जायजा लेने वे माछिल सेक्टर पहुंचे और पाकिस्तानी घुसपैठ को रोकने के लिए तैयारी को और मजबूत किया गया. देखें अशरफ वानी की LOC से ग्राउंड रिपोर्ट.