जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज शाम 4:30 बजे से होनी है. इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल यानी शुक्रवार को होगी. इस बीच ललन सिंह के पार्टी से इस्तीफा देने की खबरें हैं. चर्चाओं के बीच ललन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बात की. उन्होंने इस्तीफे की खबरों पर क्या कुछ कहा. देखें.
"I will call you (media persons) when I resign, and consult with you. JD(U) is united and will remain united," says party leader Lalan Singh on reports of him stepping down as JD(U) president.