इंडिगो एयरलाइंस के सामने संकट जारी है जहां आज भी करीब ढाई सौ उड़ानें रद्द की गई हैं. दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. दिल्ली में 75 प्रस्थान और 59 आगमन उड़ानें रद्द की गई हैं जबकि बेंगलुरु में 65 आगमन और 62 प्रस्थान उड़ानें कैंसिल हैं. इसके अलावा, इंडिगो को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब कंपनी को आज देना है.