इंडिगो विमान सेवा की समस्या जारी है और आज भी लगभग ढाई सौ उड़ानें रद्द की गई हैं. दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों से कई उड़ानें कैंसिल हो रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर 75 प्रस्थान और 59 आगमन उड़ानें रद्द हुई हैं, जबकि बेंगलुरु में 65 आगमन और 62 प्रस्थान उड़ानें रद्द हुई हैं. इंडिगो को जो नोटिस भेजा गया था, उसके जवाब के लिए आज इंडिगो का उत्तर देने का समय निर्धारित है. इस स्थिति ने यात्रियों को असुविधा में डाल दिया है और एयरलाइंस के संचालन में मुश्किलें बनी हुई हैं.