NEET पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बिहार में EOU ने CBI को केस सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक EOU इस मामले की जांच कर रहा था. जांच के रिकॉर्ड CBI को सौंप दिए गए हैं. CBI अब अलग-अलग जगहों पर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.