एजेंडा आजतक 2025 पर आमंत्रित असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान कांग्रेस पुरानी कांग्रेस नहीं रही. JNU में देश विरोधी नारे लगाने वाले अब कांग्रेस के नेता बन गए हैं. हिमंत ने राम मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कांग्रेस नेताओं के परिवार के सदस्य अयोध्या जाकर वहां माफी मांग रहे हैं, लेकिन नेता खुद राहुल गांधी के डर से वहां जाने से कतरा रहे हैं.