अयोध्या में रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा का महानुष्ठान शुरू हो चुका है, जिसके अंतर्गत भजन, कीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चारण हो रहे हैं. एक संवाद सूत्र के अनुसार, 'सदियों की तपस्या पूर्ण हुई है, अटल आस्था की जीत हुई है,' और रामदरबार अब एक जीवन स्वरूप बदलने वाला है.