NEET का पेपर लीक करके पटना के एक किराए के घर में बच्चों को जवाब रटाए गए थे. उस कमरे के किराएदार आशुतोष ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि उससे कहा गया था कि कुछ बच्चों को NEET का पेपर देना है तो यहां उन्हें रुकने देना. आइए देखते हैं कि आशुतोष ने और क्या बताया.