अतीक ने जो बीज बोए, वो उसकी फसल काट रहा है. एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे असद को आज प्रयागराज में दफना दिया गया. साथ ही, शूटर गुलाम को भी आज दफन कर दिया गया. अतीक ने असद से कहा था- गल्फ कंट्री भाग जाओ, लेकिन पासपोर्ट और अन्य वजहों से ये मुमकिन नहीं हो सका. वहीं, अतीक ने जेल से रची थी उमेश पाल को मारने की साजिश!