scorecardresearch
 

आज का दिन: कैसा रहा पहले 6 महीने में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान?

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कैसा रहा पहले 6 महीने में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान? साउथ अफ़्रीका क्यों हिंसा के बीच अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है? सीमा के पास चीन अब क्या बना रहा है जो भारत के लिए फिक्र की बात है? और आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर भारत ‘गगनयान मिशन’ के तहत अंतरिक्ष में रखेगा नया क़दम?

Advertisement
X
aajtak radio
aajtak radio

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं. 

वैक्सीनेशन अभियान के 6 महीने पूरे

6 जनवरी 2021 को कोरोना वैक्सीन को लेकर इतंजार खत्म हुआ था और आज है 16 जुलाई 2021 यानि भारत में कोरोना के मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव को शुरू हुए 6 महीने पूरे हो गए हैं. इन 6 महीनो में वैक्सिनेशन को लेकर कई खबरें आई. कभी वैक्सीन की कमी की, तो कभी वैक्सीन की बर्बादी की, तो कभी इस पर हो रही पॉलिटिक्स की. तो 6 महीने बाद भारत में वैक्सीनेशन अब तक कितना किया जा चुका है और कितने की जरूरत है,  इन्हीं सवालों के जवाब दे रहे हैं इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के मेंबर दीपू राय

संकट में दक्षिण अफ़्रीका

साल 1994 में व्हाइट माइनोरिटी शासन ख़त्म होने के बाद से दक्षिण अफ्रीका सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहा है. पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल में बंद किए जाने के बाद देश के कुछ हिस्सों में ज़बर्दस्त हिंसा और लूटपाट हो रही है. जिसमें अब तक कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई. पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, उच्च सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति विवादास्पद गुप्ता परिवार से प्रभावित थी. भारतीय मूल के गुप्ता ब्रदर्स की जैकब जुमा से नज़दीकियां बताई जाती है. तो आखिर ये गुप्ता ब्रदर्स कौन हैं? इस बारे में तफ़्सील से बता रहे हैं इंडिया टुडे के सीनियर एडिटर प्रभाष के दत्ता 

Advertisement

सीमा के पास चीन का निर्माण कार्य

तजाकिस्तान के दुशांबे में अभी परसों शाम ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक हुई. तक़रीबन एक घंटे तक दोनों की बातचीत चली और इस बातचीत का पूरा फोकस LAC पर टकराव रहा. और इसी बीच एक और ऐसी ख़बर आई है जिससे फिर वो बात पुख़्ता होती लग रही है कि चीन सीमा पर बने विवाद को ख़त्म करने के मूड में नहीं है. पता चला है कि भारतीय एजेंसियों ने सीमा के पास के इलाकों के पास चीन को कंक्रीट के permanent structures बनाते देखा है. इससे चीन को अपने मूवमेंट को तेज़ करने में मदद मिलेगी. तो आख़िर किन जगहों पर ये Structures बनाए जा रहे हैं और भारत की इससे क्या परेशानियां बढ़ सकती हैं? इस ख़बर पर जानकारियां साझा कर रहे हैं डिफ़ेंस और सीमा विवाद से जुड़े मुद्दे कवर करने वाले आज तक रेडियो रिपोर्टर मंजीत नेगी 

अंतरिक्ष में भारत के नए क़दम

15 अगस्त, 2018 को अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन की घोषणा की थी. कहा था कि इस मिशन के तहत भारत इंसान को अंतरिक्ष में भेजेगा. अब 15 अगस्त 2022 को आज़ादी 75 साल पूरे होने पर इस मिशन को लॉन्च किए जाने की योजना है. कल ISRO ने इसी गगनयान मिशन से जुड़ा एक बड़ा टेस्ट किया. बाहुबली' जीएसएलवी मार्क -3 के विकास इंजन का तीसरा लॉन्ग टर्म हॉट टेस्ट किया गया जो पूरी तरह सफल रहा. अंतरिक्ष में भारत के नए कदम के बारे में जानकारी दे रहे हैं स्पेस एंड टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट अमिताभ पांडेय 

Advertisement

इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं प्रतीक वाघमारे. 
 

16 जुलाई का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement