scorecardresearch
 
Advertisement

Umesh Kolhe Murder Case: जिस युसूफ को बहन की शादी में की थी मदद, उसी ने करवाई उमेश कोल्हे की हत्या!

Umesh Kolhe Murder Case: जिस युसूफ को बहन की शादी में की थी मदद, उसी ने करवाई उमेश कोल्हे की हत्या!

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्याकांड में पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि उमेश का 16 साल पुराना दोस्त यूसुफ खान ही था. इतना ही नहीं, यह भी बात सामने आई है कि उमेश ने यूसुफ की बहन की शादी कराने में मदद भी की थी. लेकिन व्हाट्सऐप पर एक पोस्ट शेयर करने को लेकर यूसुफ ने 16 साल पुरानी दोस्ती को भुलाकर इस वारदात को अंजाम देने की साजिश रच डाली. देखें 16 साल पुराने दोस्त से दगा की पूरी कहानी.

Advertisement
Advertisement