वाराणसी से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 5292 में एक महिला यात्री पर सीट बदलने को लेकर केबिन क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार को हुई है.
पुलिस ने बताया कि वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे, जिसने 29 मिनट की देरी से उड़ान भरी. इसी दौरान सीट नंबर 9 पर बैठी महिला ने सीट बदलने के लिए क्रू केबिन मेंबर से कहा, लेकिन जब चालक दल ने उसे सीट 15 लेने के लिए कहा तो महिला ने इनकार कर दिया. और लगभग 15 मिनट बाद वह शौचालय में गई और फिर क्रू के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.
अधिकारी ने कहा, शुरू में चालक दल के सदस्यों ने महिला की बातों को नजर अंदाज कर दिया, लेकिन वह उन पर चिल्लाती रही. वहीं, जब चालक दल के साथ-साथ कुछ अन्य यात्रियों ने महिला के व्यवहार के बारे में शिकायत की तो महिला के खिलाफ उचित प्रक्रिया का पालन करने हुए हुडदंगी यात्री घोषण कर दिया.
अधिकारी ने कहा कि विमान के मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसे सहार पुलिस को सौंप दिया गया और चालक दल के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमान नियमों के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.