scorecardresearch
 

वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में महिला ने किया हंगामा, केबिन क्रू से  किया दुर्व्यवहार

24 जून सोमवार को वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट एक महिला यात्री ने सीट बदलने लेकर हंगामा करते हुए केबिन क्रू से दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की है. केबिन क्रू ने अपनी शिकायत में कहा कि सीट नंबर 9 पर बैठी महिला ने सीट बदलने के लिए क्रू केबिन मेंबर से कहा, लेकिन जब चालक दल ने उसे सीट 15 लेने के लिए कहा तो महिला ने इनकार कर दिया. और लगभग 15 मिनट बाद वह शौचालय में गई और फिर क्रू के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
इंडिगो फ्लाइट में महिला ने किया हंगामा. (Representational image)
इंडिगो फ्लाइट में महिला ने किया हंगामा. (Representational image)

वाराणसी से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 5292 में एक महिला यात्री पर सीट बदलने को लेकर केबिन क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार को हुई है.

पुलिस ने बताया कि वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे, जिसने 29 मिनट की देरी से उड़ान भरी. इसी दौरान सीट नंबर 9 पर बैठी महिला ने सीट बदलने के लिए क्रू केबिन मेंबर से कहा, लेकिन जब चालक दल ने उसे सीट 15 लेने के लिए कहा तो महिला ने इनकार कर दिया. और लगभग 15 मिनट बाद वह शौचालय में गई और फिर क्रू के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.

अधिकारी ने कहा, शुरू में चालक दल के सदस्यों ने महिला की बातों को नजर अंदाज कर दिया, लेकिन वह उन पर चिल्लाती रही. वहीं, जब चालक दल के साथ-साथ कुछ अन्य यात्रियों ने महिला के व्यवहार के बारे में शिकायत की तो  महिला के खिलाफ उचित प्रक्रिया का पालन करने हुए हुडदंगी यात्री घोषण कर दिया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि विमान के मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसे सहार पुलिस को सौंप दिया गया और चालक दल के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमान नियमों के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement