scorecardresearch
 

बिजनेसमैन से 12.2 लाख रुपये की ठगी , बेेटे को कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर मचाई लूट

ठाणे जिले में एक व्यवसायी से  12.2 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यहां जाली दस्तावेज बनाकर पीड़ित के बेटे को जूनियर कॉलेज में दाखिला दिलाने का झूठा वादा करके लूट मचाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
बिजनेसमैन से 12.2 लाख रुपये की ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
बिजनेसमैन से 12.2 लाख रुपये की ठगी (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यवसायी से 12.2 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यहां जाली दस्तावेज बनाकर पीड़ित के बेटे को जूनियर कॉलेज में दाखिला दिलाने का झूठा वादा करके लूट मचाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस के अनुसार, कल्याण के रहने वाले व्यवसायी शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया था और आरोपियों ने उसे आश्वासन दिया कि वे स्थानीय जूनियर कॉलेज में उसके बेटे के दाखिले की व्यवस्था कर सकते हैं. 

एसएससी पासिंग सर्टिफिकेट बनाकर लिया झांसे में

एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने एसएससी पासिंग सर्टिफिकेट बनाकर शिकायतकर्ता को मना लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने व्यवसायी को बताया कि उनके एक साथी को पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट के साथ गिरफ्तार किया है और उन्होंने उसके बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उस पर 12.2 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. यह धोखाधड़ी सितंबर और दिसंबर 2024 के बीच हुई.

शिकायतकर्ता को जब पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और 336 (2) (जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement