बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है. एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद पता चला कि वह हमलावर नहीं है. महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री (शहरी) योगेश कदम ने इस हमले के बारे में कहा यह चोरी का मामला है और इसमें किसी क्रिमिनल गैंग का हाथ नहीं है. इस बीच बेहतरीन जासूसों में शुमार संजीव देशवाल कहते हैं कि हमले से पहले हमलवार ने सैफ के घर की रेकी की होगी, प्लानिंग की होगी और फिर हमले को अंजाम दिया होगा.
आरोपी का सीसीटीवी देखने के बाद संजीव देशवाल का मानना है कि इस वारदात के लिए आरोपी ने रेकी जरूर की होगी. वो सैफ अली खान के अपार्टमेंट के बारे में हर जरूरी बात जानता है, कैसे जाना है और कैसे आना है. सवाल बस ये है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए सीधा बांद्रा इलाके में उसी अपार्टमेंट में आता है और सीधा सैफ के घर में दाखिल हो जाता है, जिस से पता चलता है कि आरोपी ने पहले से पूरी प्लानिंग की हुई होगी.
यह भी पढ़ें: 'मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ', दर्द में चीखे एक्टर, ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी
पेशेवर चोर हो सकता है सैफ का हमलावर
संजीव देशवाल ने बताया कि पहली नजर में इस घटनाक्रम को देखकर यह लगता है कि यह कोई एक पेशेवर चोर हो सकता है, क्योंकि इसके जाने का टाइम और आने के समय में तकरीबन 53 मिनट का समय है. ऐसे समय में एक पेशेवर चोर दरवाजे के ताले की चाबी बनाकर अंदर जा सकता है. जिस देश के अंदर स्मार्ट कार की चाबी चोर 10 मिनट में बना कर गाड़ी को चोरी कर सकते हैं, वहां पर पेशेवर चोर के लिए इस तरह के ताले की चाबी बनाना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए.
ये अलग बात है कि जब वो अंदर गया होगा तो थोड़ी ही देर में आवाज होने की वजह से केयरटेकर को शक हो गया होगा और फिर उसके बाद सैफ का वहां आना और बाकी सबकुछ होना संभव है. संजीव ने बताया कि इसके लिए पुलिस को अपार्टमेंट के बाहरी दरवाजे के ताले की फॉरेंसिक जांच करनी चाहिए. कि क्या उस ताले को जोर जबरदस्ती खोलने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें: सैफ अली केस में आज जिस शाहिद से हुई पूछताछ क्या वो ही है हमलावर? आया बड़ा अपडेट
हो सकता है हमलावर पहले भी अपार्टमेंट में आया हो!
संजीव देशवाल ने आगे बताया कि ये जरूरी है कि चोर ने इस तरीके की चोरी करने के लिए वहां पर कुछ दिन रेकी जरूर की होगी. इस अपार्टमेंट में एक-दो बार जरूर आया होगा. उन्होंने कहा कि अगर सैफ के फ्लैट का दरवाजा पहले से खुला हुआ था, तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आरोपी के साथ किसी और की मिलीभगत भी रही होगी.